Cinema

इतिहास में पहली बार, अब ‘मिसेज’ भी बन सकेंगी Miss Universe


मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe pageant) में काफी बड़ा बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब जो महिलाएं शादीशुदा (Married womens can participate in Miss Universe pageant) हैं, वो भी मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर सकती हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 22 Aug 2022, 03:15:39 PM

miss universe

मिस यूनिवर्स पेजेंट में किया गया बड़ा बदलाव (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe pageant) में काफी बड़ा बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब जो महिलाएं शादीशुदा (Married womens can participate in Miss Universe pageant) हैं, वो भी मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया फॉर्मेट 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट से शुरू होगा. जिसमें वैवाहिक और माता-पिता की स्थिति प्रतियोगियों की पात्रता के लिए एक मानदंड नहीं होगी. नियमों में कहा गया है कि जब तक मिस यूनिवर्स खिताब विजेता का कार्यकाल समाप्त नहीं होता और नए विजेता को ताज नहीं पहनाया जाता, उन्हें अविवाहित रहना होगा.

गौरतलब है कि बीते सालों में कभी भी मां बन चुकी महिलाएं प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रही हैं. यहां तक कि प्रतियोगिता के विजेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि जब तक उनका कार्यकाल चल रहा है, तब वे गर्भवती न हों. ऐसे में इस फैसले ने उन तमाम महिलाओं को राहत दी है. जो शादी करने या मां बनने के बाद भी मिस यूनिवर्स पेजेंट का हिस्सा बनना चाहतीं हैं और ये खिताब अपने नाम करना चाहतीं हैं. 

मैक्सिकन मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर एंड्रिया मेजा ने इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा, “मैं सच में खुश हूं कि ऐसा हो रहा है. जैसे समाज बदलता है और महिलाएं अब लीडरशिप पोजीशन पर काबिज हो रही हैं, जहां अतीत में केवल पुरुष ही थे. यह पेजेंट बदलने के बारे में है, जिसे परिवार के साथ महिलाओं के लिए खोल दिया गया है.”

मेजा ने आगे कहा, “ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जिनकी शादी कम उम्र में हो गई थी या 20 के दशक की शुरुआत में उनके बच्चे थे. वे हमेशा मिस यूनिवर्स में भाग लेना चाहती थीं, लेकिन नियमों के कारण ऐसा नहीं कर सकीं. अब वे महिलाएं इन बदलावों के कारण एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकती हैं और आगे बढ़ सकती हैं.”





संबंधित लेख

First Published : 22 Aug 2022, 03:15:39 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Leave a Reply

Your email address will not be published.