अनुपम खेर (Anupam Kher) ने साउथ और बॉलीवुड की बहस पर खुल कर बात की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
Anupam Kher (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बेबी, स्पेशल 26, ए वेडनेसडे, विवाह, और अन्य जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को साबित किया है. अभिनेता को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रशंसक प्राप्त है और वह इस पर काफी एक्टिव हैं. अनुपम खेर वर्तमान में अपनी नवीनतम तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं. इससे पहले, द कश्मीर फाइल्स हिट हुई थी. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच चल रही बहस पर खुल कर बात की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी जानिए – Randeep Hooda स्क्रीन पर निभाना चाहते हैं खिलाड़ी का किरदार
आपको बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने साउथ और बॉलीवुड की बहस पर कहा है कि – ‘आप ऑडियन्स के लिए चीजें बनाते हैं. जब आप ऑडियन्स को नीचे देखते हुए सोचते हैं कि आप अच्छी फिल्म बनाकर उनपर उपकार कर रहे हैं तभी से प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. अभी आप अच्छी फिल्म देख रहे हैं. अच्छी फिल्म सभी की कोशिश से मिलकर बनती है, ये मैंने तेलुगू फिल्मों से सीखा है. मैंने एक और तेलुगू फिल्म की है. मैंने तमिल भाषा में भी फिल्म की है और मलयालम फिल्में भी करने वाला हूं.’
एक्टर (Anupam Kher) ने आगे कहा- ‘मैं दोनों के बीच अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा रेलिवेंट है क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वे कहानियां सुना रहे हैं, यहां हम सितारे बेच रहे हैं.’
संबंधित लेख
First Published : 26 Aug 2022, 02:13:17 PM