बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘बह्रमास्त्र’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) आजकल काफी सुखिर्यां बटोर रही है, और अपनी फिल्म के प्रमोशन में एक्टर कोई कसर नहीं छोड रहे हैं.
Gauhar Khan has to come out in support of Ranbir Kapoor (Photo Credit: Social Media)
New Delhi:
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘बह्रमास्त्र’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) आजकल काफी सुखिर्यां बटोर रही है, और अपनी फिल्म के प्रमोशन में एक्टर कोई कसर नहीं छोड रहे हैं. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने एक बयान की वजह से एक्टर काफी बड़ी मुसीबत में पड़ गए थे जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेग्नेंसी वेट गेन को लेकर कमेंट किया था. नेटिज़न्स द्वारा एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. लेकिन अब एक्टर के सपोर्ट में एक्ट्रेस गौहर खान ने आवाज उठाई है.
आपको बता दें की, गौहर खान एक बॉलीवुड डीवा हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग कौशल, डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक से खुद का नाम बनाया है.एक्ट्रेस को अपनी आवाज के लिए जाना जाता हैं क्योंकि वह कभी भी अपनी राय रखने से नहीं कतराती हैं. हाल ही में एक ट्वीट में, वह अपने ‘रॉकेट सिंह’ के को-स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के सपोर्ट में आईं और अपनी राय सोशल मीडिया पर सबके सामने रखी. उनके ट्वीट में लिखा था की “आज कल लोग कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव हो गए हैं. अब अपनी बीवी से कुछ हलका फुलका मज़ाक करने पर भी पाबंदी है, क्या पता कौन कहां पे ऑफेंड हो जाए एक चिल पिल ले लो यार, लाइट लो, यह दुनिया के बहुत सारे मुद्दों को हल कर देगा ”
Aaj kal log kuch zyaada hi sensitive ho gaye hain . Ab apni biwi se kuch halka phulka Mazaak karne pe bhi paabandi hai , kya pata kaun kahaan pe offend ho jaaye . Take a chill pill yaar , take light , it will resolve a lot of the issues in the world .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 25, 2022
यह भी पढें – Laal Singh Chaddha: देश में नहीं विदेश में Aamir Khan की फिल्म नें मचाया धमाल
हालांकि, जैसे ही ट्वीट लाइव हुआ, लोगों का एक ग्रुप था जो एक्ट्रेस से सहमत था. लेकिन, कुछ लोगों का एक समूह ऐसा भी था जिन्होंने गौहर खान को ट्रोल कर दिया. एक ने लिखा, “मियां बीवी घर मजाक करें या कुछ भी करें… किसी को परवाह नहीं… पब्लिक मी आके, लाइव सेशन में बेतुका कमेंट करना पब्लिसिटी स्टंट कहलाता है.” छोटी-छोटी गलतियाँ बहुत बड़ी भूल कर देती हैं… नो जोक रे बाबा. ” एक अन्य ने कमेंच किया, “ये ज्ञान जबी देता है जब अपने पर आता है”. जबकि एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “समान थ्योरी ऑफ चिल पिल खुद भी अपनालो मैडम !!!” . वैसे ये पहली दफा नहीं है जब किसी एक्टर को नेटिज़स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है अक्सर कई सारे स्टार इन चीजों का शिकार बनते हैं, और अब तो सबको इसकी जैसे आदत सी हो गई है.
संबंधित लेख
First Published : 26 Aug 2022, 01:35:41 PM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.