Cinema

The Kapil Sharma Show | ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस अनोखे अंदाज में दिखे कपिल शर्मा के सास-ससुर, देखें प्रोमो वीडियो | Navabharat (नवभारत)


The Kapil Sharma Show

Photo – @sonytvofficial Instagram

मुंबई : एक्टर (Actor) और कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बहुत जल्द ही अपने प्रशंसकों के लिए अपना कॉमेडी चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन को लेकर आ रहे हैं। इस नए सीजन में नए कलाकार के साथ नए अंदाज और नए लुक के साथ कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आएंगे। जहां निर्माता भी लगातार इस शो के प्रोमो वीडियो को रिलीज कर रहे है। हाल ही में निर्माता ने एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है।

ये प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया है। जिसमें कपिल शर्मा के सास-ससुर एक अनोखे अंदाज में छुपा-छुपाई का खेल खेलते नजर आ रहे हैं। ये कपिल शर्मा के रील लाइफ के सास-ससुर है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस शो में कपिल शर्मा के सास-ससुर की एंट्री होने वाली हैं जो और भी मजेदार साबित होगी। प्रोमो वीडियो को देखकर ही यह पता चलता है कि इस सीजन में दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। दर्शकों को ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये प्रोमो वीडियो बहुत इंटरटेन कर रहा हैं।

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि इस शो में कपिल शर्मा के अलावा अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, इश्तियाक खान, सिद्धार्थ सागर, श्रीकांत मस्की, गौरव दुबे और सृष्टि रोड़े भी नजर आने वाली हैं। ये शो 10 सितंबर से सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को ऑन एयर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.