आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक तरह जहां अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता को लेकर खुश हैं. दोनों इन दिनों फिल्म की सक्सेस को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भट्ट और कपूर खानदान में उनके पहले बच्चे की आने की तैयारी जोरों से चल रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ही परिवारों में आलिया भट्ट के बेबी शावर की प्लानिंग हो रही है. अकटलों की मानें तो होने वाली नानी सोनी राजदान व दादी नीतू कपूर आलिया के लिए बेबी शॉवर होस्ट करेंगी. आलिया की गोद भराई का आयोजन सितंबर के अंत में किया जाएगा.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया की मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर होने वाली मम्मी के लिए कुछ स्पेशल प्लान करने में बिजी हैं. दोनों आलिया के लिए बेबी शावर होस्ट करने वाली हैं. बेबी शावर का ये प्रोग्राम मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई लोगों के शामिल हो सकते हैं.
बॉलीवुड के इन सितारों के शामिल होने की है उमींद
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्टार-स्टडेड अफेयर में शाहीन भट्ट, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन, आरती शेट्टी व आलिया भट्ट की कुछ और बचपन की दोस्त शामिल होंगी. हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि ये फंक्शन घर पर होगा या फिर कहीं बाहर.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे और उन्होंने अपनी सपनों की शादी के दो महीने के भीतर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देकर लाखों फैंस को खुश कर दिया था. अब लोग उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
आलिया-रणबीर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
अब काम की बता करें तो आलिया की जल्द ही करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे. इसके अलावा आलिया हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए आलिया हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ और डायरेक्टर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Soni razdan
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 14:10 IST