काजोल (kajol) अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. इस एक्ट्रेस ने आज रेवती द्वारा निर्देशित अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की. यह फिल्म 9 दिसंबर को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है.
काजोल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखती हैं “एंड वी हैव ए डेट. ‘सलाम वेंकी’ आपके नजदीकी थिएटर में 09.12.2022 को रिलीज होगी.”
काजोल ने सोशल मीडिया पर ‘सलाम वेंकी’ का पोस्टर शेयर किया. (फोटो साभार- Twitter @itsKajolD)
उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके एक फैन लिखते हैं “यह फिल्म मेरे लिए खास होने वाली है. मेरे दो सबसे पसंदीदा कलाकार एक साथ आ रहे हैं. तो वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं “आखिरकार… अब और इंतजार नहीं होता है.”
‘सलाम वेंकी’ रेवती द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी.
यह फिल्म एक मां के संघर्ष को दर्शाती है.
‘सलाम वेंकी’ BLIVE प्रोडक्शंस और RTAKE स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा प्रोड्यूस की गई है.
इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी. पहले इस फिल्म का शीर्षक ‘द लास्ट हुर्रे’ रखा गया था लेकिन शूटिंग की शुरुआत में फिल्म के शीर्षक को बदल कर ‘सलाम वेंकी’ कर दिया गया.
इस फिल्म की निर्देशक रेवती को तमिल फिल्मों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय अवार्ड विनर फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड’ में भी काम किया है. उन्होंने 2004 में आई बॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ में भी काम किया था.
ओटीटी पर भी जल्द दिखेंगी काजोल-
वहीं अगर सुपर स्टार काजोल की बात करें तो उन्हें पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिभंग’ में देखा गया था. काजोल इस साल डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ -प्यार, कानून, धोखा’ से अपना वेब सीरीज डेब्यू करने जा रही हैं.
काजोल को पिछली बार बड़े पर्दे पर 2020 में आई फिल्म ‘तान्हा जी’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ उनके पति अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kajol Devgan
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 14:55 IST