करण जौहर(Karan Johar)अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पाए जाते है. हाल में दिए एक इंटरव्यू में करण ने बॉलीवुड के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड और उनके खिलाफ फैलती नफरत के बारे में खुलकर बातचीत की है. 2020 में सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और खास तौर पर निर्माता करण जौहर के खिलाफ कई तरह के अभियान चलाए गए.
इन दिनों ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है. पिछले कई महीनों में रिलीज हुई कई फिल्में इस ट्रेंड का शिकार भी हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो निर्माता करण जौहर को सीधे-सीधे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराया था.
करण जौहर पर अक्सर केवल स्टार किड को ही लॉन्च करने के आरोप लगाए जाते हैं. दरअसल, करण ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), अनन्या पांडेय और अन्य कई स्टार किड को लॉन्च किया है. जिसके चलते वह अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल के निशाने पर बने रहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दौर से लोगों में बॉलीवुड के प्रति काफी नकारात्मकता फैल गई है. करण के मुताबिक जब भी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाफ कोई मुहिम छिड़ती है, करण के नाम को उससे जरूर जोड़ा जाता था. उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा और लिखा गया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्हें लोगों की बेवजह नफरत का शिकार होना पड़ा है.
करण आगे कहते हैं कि उस दौरान उन्हें इन सब नकारात्मक चीजों से खुदको दूर रखने का केवल एक ही तरीका नजर आ रहा था. इसलिए उन्होंने सब कुछ भूला कर काम पर ध्यान देने का निर्णय लिया.
आसान नहीं था उस दौर से गुजरना-
उनके मुताबिक इन सब चीजों के दौरान काम पर ध्यान देना भी आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी तरह से अपने काम में जुट गए. करण का मानना है कि इन सब हालातों से लड़ने की वजह से आज वह एक ज्यादा मजबूत इंसान के रूप में उभरे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Entertainment news., Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 06:14 IST