मुंबई: अभिनेता नानी (Actors Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) स्टारर फिल्म ‘दशहरा’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म अगले साल 30 मार्च को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए ‘दशहरा’ का एक धमाकेदार गाना रिलीज किया है। इस गाने के बोल ‘धूम धाम धोशान’ है। कुछ घंटो पहले रिलीज ये गाने इस समय फैंस के बीच धूम मचा रहा हैं। बता दें, राहुल सिप्लीगंज, पलामुरु जंगीरेड्डी, नरसम्मा, गोट्टे कनकव्वा, और गन्नोरा दासा लक्ष्मी ने ‘धूम धाम धोशान’ को अपनी आवाज दी है। श्रीकांत ओडेला दशहरा के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश के अलावा समुथिरकानी, साई कुमार और जरीना वहाब भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। आप भी नजर डाले इस गाने पर-